Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा-आरा पुल के संपर्क पथ पर मिट्टी भराव मे उत्पन्न विवाद सुलझा

डोरीगंज: छपरा-आरा पुल के दरियावगंज के पास सम्पर्क पथ पर के चल रहे मिट्टी भराव काम मे आए अवरोध को सुलझा लिया गया है.
विवाद की स्थिति तब उत्पन्न हुई जब छपरा-आरा पुल के दरियावगंज के पास संपर्क पथ के लिए चल रहे मिट्टी भराव काम को दरियावगंज निवासी रामस्वरुप राय ने यह कहते हुए रोक दिया कि इस संपर्क पथ के अन्तर्गत आने वाले तीन डिसमिल जमीन की राशी का अब तक भुगतान नही किया गया है.

उन्होंने कहा कि जब तक भुगतान नही किया जाता तबतक मै कार्य नही होने दुँगा. जिसकी सुचना निर्माण कम्पनी के अधिकारियों ने जिला प्रसासन को दी.
जिला प्रसासन के निर्देश पर पहुँचे सदर एसडीओ चेतलाल राय, सदर सीओ विजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार एवम पुल निगम के इंजिनियर ने भुस्वामी रामस्वरुप राय को समझाया एवं 15 दिनो के अन्दर जमीन की राशी भुगतान कराने का आश्वासन देकर मामले को सुलझाया. तब जाकर कार्य शुरु हो सका.

ज्ञात हो की 11 जुन को संभावित उद्घाटन को लेकर पुल का कार्य युद्घ स्तर पर चल रहा है.

Exit mobile version