Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा-आरा पुल पर बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू

डोरीगंज: छपरा-आरा को जोड़ने वाली वीर कुवँर सिंह सेतु पर शनिवार से बड़े वाहनों का परिचालन शुरु कर दिया गया है.
11 जुन को पुल के उद्घाटन के बाद 45 दिनो तक केवल छोटे वाहनों का परिचालन शुरु कराया गया था. जिसके कारण केवल छोटे वाहन ही चल पा रहे थे. यात्री वाहन मे केवल ऑटो ही चल पा रहे थे. जिसके लिए यात्रियों से मनमाने भाड़े वसुले जा रहे थे. लेकिन अब बड़े वाहनों के परिचालन शुरु होने से आरा बक्सर पटना आदि जगहों के लिए बसों का परिचालन शुरु हो जाएगा. जिससे यात्री को काफी सहूलियत होगी यात्री मनमाने भाड़े से बच सकेंगे.

वही बड़े मालवाहक गाड़ियों के परिचालन शुरु हो जाने से व्यापारी अपने समान भी ले जा सकेंगे.
पुल निर्माण कंपनी एस पी सिंगला के प्रोजेक्ट मैनेजर बब्लु सिंह ने बताया कि 11 जुन को उदधाटन के बाद केवल छोटे वाहनों का परिचालन शुरु कराया गया था. जिसके दो माह बाद पुल की स्ट्रेचिंग के बाद बड़े वाहनों का भी परिचालन के लिए खोल दिया गया है. उन्होंने बताया कि छपरा की तरफ दोनो लेन का काम पुरा कर लिया गया है.

लेकिन आरा की तरफ करीब तीन किलोमीटर मे जमीन अधिग्रहण की समस्या के कारण पुर्वी लेन का काम अब भी अधुरा है. पश्चिमी लेन का काम छपरा एवं आरा दोनो तरफ पुरा कर लिया है.
जमीन अधिग्रहण होते ही पुर्वी लेन के अधुरे काम को भी जल्द ही पुरा कर लिया जाएगा .

Exit mobile version