Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

यहाँ देखें, छपरा कचहरी से लखनऊ जाने वाली रेलगाड़ी की समय- सारणी

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व के रेल बजट में घोषित गाड़ी सं 15113/15114 लखनऊ जं छपरा कचहरी-लखनऊ त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी का नियमित संचलन का शुभारम्भ छपरा कचहरी से 11 अक्टूबर, 2018 को तथा लखनऊ जं. से 12 अक्टूबर, 2018 को किया जायेगा.

15113 लखनऊ जं.-छपरा कचहरी त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस लखनऊ जं से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को तथा 15114 छपरा कचहरी-लखनऊ जं. त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस छपरा कचहरी से प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं रविवार को चलाई जायेगी.

गाड़ी संख्या-15114 छपरा कचहरी- लखनऊ जं त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस 

छपरा कचहरी से 18:50 पर प्रस्थान कर 

मसरख से(19:48/19:50) बजे छुट कर, 

थावे से (21:25/21:50) ,

तमकुही रोड (22:29/22:31) बजे छुट कर,

पडरौना से (23:04/23:06) बजे छुट कर,

कप्तानगंज से (00:05/00:10) बजे छुट कर, 

गोरखपुर से (01:45/01:55) बजे छुट कर,

बस्ती से (02:57/3:00) बजे छुट कर,

मनकापुर से (03:54/03:56) बजे छुट कर,

गोंडा से (04:25/04:30) बजे छुट कर 

बाराबंकी से (06:30/06:32) बजे छुट कर 

बादशाह नगर (07:29) बजे पहुंचकर (07:32) बजे प्रस्थान कर सुबह 08:15 बजे लखनऊ जं पहुँचेगी.

इसी प्रकार वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या-15113 लखनऊ जं-छपरा कचहरी त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस 

लखनऊ जं से रात्रि 20:25 बजे प्रस्थान कर 

बादशाह नगर से (20:55/21:00) बजे छुटकर,

बाराबंकी से (21:43/21:45)बजे छुटकर ,

गोंडा से (23:10/23:15) बजे छुटकर,

मनकापुर से (23:39/23:41) बजे छुट कर,

बस्ती से (00:40/00:43) बजे छुट कर ,

गोरखपुर से (02:15/02:25) बजे छुट कर,

कप्तानगंज से (03:10/03:15) बजे छुट कर 

पडरौना से (04:10/04:15) बजे छुट कर, 

तमकुही रोड से (04:56/04:58) बजे छुट कर

थावे से (06:10/06:40) छुट कर 

मसरख (08:10/08:12) बजे छुटकर सुबह 10:00 बजे छपरा कचहरी पहुँचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगेंगे.

उक्त गाड़ी का शुभारम्भ करने हेतु छपरा कचहरी स्टेशन पर माननीय सांसद राजीव प्रताप रूडी एवं महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को तथा थावे स्टेशन पर माननीय सांसद जनक राम एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के प्रमुख शाखाधिकारी उपस्थित रहेंगे.

Exit mobile version