छपरा: आने वाले दिनों छपरा से थावे ट्रेन से यात्रा करने की सोंच रहे यात्रियों के इंतज़ार की घड़ियाँ और भी बढ़ सकती हैं. इस रूट पर परिचालन के लिए अभी तक रेलवे द्वारा कोई तिथि निर्धारित नहीं की गयी है. जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने 13 अप्रैल को होने वाले उद्घाटन की तैयारियों को भी रोक दिया है.
ऐसे में यात्रियों को छपरा-थावे का सफ़र ट्रेन से एक बार फिर शुरू करने का इंतज़ार और लम्बा हो गया है. डीआरएम वाराणसी ने 13 अप्रैल को इसके उद्घाटन की बात कही थी, लेकिन अभी तक रेलवे ने इसकी तिथि निर्धारित नही की है. जिससे कल होने वाला उद्घाटन भी टल गया है.
बताते चलें कि इससे पूर्व पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा थावे रेलखंड का आमान परिवर्तन का काम पूरा होने के बाद इन दोनों स्टेशनों के बीच ट्रेनों का परिचालन 31 मार्च को निर्धारित किया गया था. लेकिन निर्धारित तिथि से पहले ही उसे रद्द कर दिया गया था.
इस सम्बन्ध में अशोक कुमार ने बताया कि रेलवे द्वारा इसकी तिथि निर्धारित होते ही छपरा-थावे के बीच ट्रेनों का आवागमन शुरू कर दिया जाएगा.