Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बालू लदे ट्रकों के कारण लगा छपरा-पटना मुख्य पथ पर महाजाम

डोरीगंज: बालूबंदी के बाद चालान के द्वारा कोईलवर से बालू उठाव की घोषणा के बाद से छपरा पटना बायपास रोड व भिखारी चौक से लेकर आरा छपरा पुल स्थित दयालचक से लेकर बबूरा तक आए दिन लग रहे ट्रको के भीषण महाजाम ने लोगो का जीना हराम कर दिया है. पिछले सप्ताह भर से जाम का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा.

घंटो जाम से जूझना यात्रियो समेत स्थानीय लोगो की अब नियति बनती जा रही है. वही खास बात यह है कि इस जाम से जिला प्रशासन के पास भी निपटने का कोई रास्ता नजर नही आ रहा है. रविवार को छपरा पटना मुख्यमार्ग पर लगे घंटो जाम के कारण परेशानी का आलम कुछ ऐसा रहा कि पटना जा रहे बिहार सरकार के मंत्री विनोद नारायण झा भी अपने नीजी वाहन से घंटो जाम से हलकान दिखे.

जिन्हे सुरक्षा कर्मियो की कड़ी मशक्कत के उनकी गाडी को जाम से बाहर निकाला जा सका. वही इस लगातार जाम की बावत जब एक मीडिया कर्मी ने उनसे सवाल पूछा तो इस मुद्दे पर मीडिया कर्मी के द्वारा पूछे गए किसी भी सवाल का मंत्री जी ने जवाब देना मुनासिब नही समझा.

वही इस जाम को लेकर स्थानीय लोगो का कहना है कि जब से कोईलवर से बालू का चालान कटना शुरू हुआ तब से यह परेशानी बढी है. जाम के कारण बक्सर जिला प्रशासन के द्वारा बाहर से आने वाली ट्रको का दिन मे शहर मे प्रवेश पर जब से रोक लगाया गया है. तब से दिन मे चालको के द्वारा ट्रके जहाँ तहाँ सड़को पर खड़ी कर दी जाती है.

Exit mobile version