Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अब दौड़ेगी छपरा से मशरख रेल लाइन पर ट्रेन

छपरा कचहरी स्टेशन पर हो रही तैयारी

छपरा: छपरा मशरख रेल लाइन पर जल्द ही रेल दौड़ना शुरू करेगी. अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अगले माह से इस रेलखंड पर ट्रेन चलने लगेगी. हालांकि पहले चरण में ट्रेन सिर्फ मशरख तक ही चलेंगी तब भी लोगों को काफी रहत मिलेंगी.

आगामी 18 अक्टूबर को मुख्य संरक्षा आयुक्त पी के वाजपेयी द्वारा छपरा मशरख रेल लाइन का यातायात निरिक्षण किया जायेगा. 18 अक्टूबर को आमान परिवर्तन के बाद इस रेल खंड पर ट्रेन चलेंगी. मुख्य संरक्षा आयुक्त से हरी झंडी मिलने के बाद इस रेल खंड पर ट्रेन का परिचालन शुरू हो जायेगा. छपरा से मशरख तक बड़ी लाइन की ट्रेन का मजा यात्री ले सकेंगे. इस कार्य से जहां यात्रियों का समय बचेगा साथ ही साथ उन्हें लम्बी दूरी की ट्रेन का फायदा होगा.

विदित हो कि छपरा मशरख रेल लाइन पर पहले छोटी लाइन की रेल गाड़िया चलती थी. रेलवे ने इसका आमान परिवर्तन कार्य 01 अप्रैल 2015 से शुरू किया था तब से इस रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन बंद है. रेल लाइन शुरू होने से खैरा, बन्नी, मढ़ौरा, टेढ़ा, श्यामकौड़िया, केरवा गाँव के यात्रियों को सहूलियत होगीं.

Exit mobile version