Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

16 से 18 अगस्त के बीच होगा चलन्त लोक अदालत का आयोजन

Chhapra: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में 16 से 18 अगस्त तक चलन्त लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा.

चलंत अदालत का आयोजन 16 अगस्त को पूर्वाह्न 10ः30 बजे सदर अनुमंडल के जलालपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित समुदायिक भवन मे किया गया है. जहाँ नगरा, गड़खा, जलालपुर, बनियापुर, लहलादपुर, रिविलगंज, माँझी, एकमा एवं सदर प्रखंड के वादों का निष्पादन होगा.

वही 17 अगस्त को पूर्वाह्न 10ः30 बजे मढ़ौरा अनुमंडल के मढ़ौरा प्रखंड मुख्यालय स्थित समुदायिक भवन में अमनौर, परसा, मढ़ौरा, मकेर, तरैया, इसुआपुर, पानापुर एवं मशरख प्रखंड से संबंधित वादों का निपटारा होगा.

18 अगस्त को सोनपुर अनुमंडल के सोनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित समुदायिक भवन में दिघवारा, दरियापुर एवं सोनपुर प्रखंड के सुलहनीय वादों का निष्पादन होगा.

उक्त चलंत लोक अदालत में सुलहनीय अपराधिक, दीवानी, दुर्घटना बीमा-दावा, पारिवारिक विवाद, श्रम विवाद, भू-अधिग्रहण, राजस्व, बिजली, आयकर, वन अधिनियम और पानी बिल एन.आई एक्ट 138, बैंक ऋण, कर्मचारियों के वेतन, पेशन संबंधित वाद का समझौता के आधार पर निपटारा किया जाएगा.

उक्त वादों के पक्षकार इस अवसर का लाभ उढ़ाते हुए अपने विवादो को अपने क्षेत्र में आयोजित चलंत लोक अदालत में सुलह-समझौते के आधार पर बीना किसी खर्च के निष्पादित करायें.

Exit mobile version