Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

गोद लिए गए केंद्रों पर रही ‘चक धूम-धूम’

छपरा: गर्मी की छुट्टियों में मनोरंजक और आकर्षक तरीके से बच्चों में शिक्षा की ललक पैदा करने के लिए जन शिक्षा निदेशालय द्वारा सभी गोद लिए गए लोक शिक्षा केन्द्र पर ‘चक धूम-धूम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जिला लोक शिक्षा समिति के द्वारा  जिले में 21 और 22 जून को सभी केआरपी द्वारा गोद लिए गए लोक शिक्षा केंद्रों पर ‘चक धूम-धूम’ कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्देश जारी किया गया था.

जिसके आधार पर जिले के 20 प्रखंडों में चक धूम-धूम कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जहां बच्चों, महिलाओं ने मनोरंजन और गतिविधि आधरित पढ़ाई के गुर सीखें. कागज़ और रंग के सहारें रोचक आकृति बनाना, संख्याओं और अक्षरों से फूल फल की आकृति बनाना, समाज मे फैली कुरीतियों, अंधविश्वास में समाहित विज्ञान की जानकारी दी गयी

Exit mobile version