Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

राज्य खाद्य आयोग के चेयर मैन ने किया एकमा एसएफसी का निरीक्षण

Chhapra: राज्य खाध आयोग के अध्यक्ष विद्यानन्द विकल ने एकमा प्रखंड का एसएफसी गोदाम का निरीक्षण किया. जहा उन्होंने जांच के क्रम में कई अनियमितता पर सरकार से प्रतिवेदित करने की बात कही।उन्होंने बताया कि माप तौल से संबंधित गड़बड़ी, खाद्यान का रख रखाव में गड़बड़ी एजीएम के लापरवाही से 40 पैकेट चावल सड़ गया है. खाद्यानों के उठाव वितरण पंजी संबंधी गड़बड़ी संवेदक के द्वारा सन्तोषप्रद नही पाया गया. वही जांच में कई गड़बड़िया पाई गई है. जिसके लिए करवाई के लिए सरकार में लिखा जाएगा.

उन्होंने खेद व्यक्त करते बताया कि बिहार के सभी जिलों में जन वातारण के दुकान बहाल करने मे एसी /एसटी के लिए रोस्टर प्रदान किया गया है. रोस्टर लागू है, एक मात्र सारण जिला जो भारी संख्या में इस समाज के लोग निवास करते है. लेकिन जन वितरण के दुकान को बहाल करने मे एसी/एसटी का पीडीएस नियुक्ति में रोस्टर लागू नही है जो जांच का विषय है. सारण में शून्य है रोस्टर. जिसकी रिपोर्ट सरकार को करेंगे.

Exit mobile version