Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विधानसभा चुनाव: बनियापुर और सहाजितपुर में बढ़ी पुलिस की चौकसी, 27 लोगों पर CCA की कार्रवाई

Baniyapur: बिहार विधानसभा चुनाव भयमुक्त और शांतिपूर्ण कराने को लेकर क्षेत्र में पुलिस की चौकसी बढ़ गई है. पुलिस अफवाह फैलाने वाले तथा मतदातों को डराने धमकाने वालों को चिह्नत करने में जूटी है. बनियापुर तथा सहाजितपुर थाने में 2100 लोगो के विरुद्ध 107 की कार्रवाई की गई है. इनमें बनियापुर में 1600 तथा सहाजितपुर में 500 लोग शामिल हैं. वहीं दोनो थानों में 50 लोगो के विरुद्ध 110 की कार्रवाई की गई हैं. 110 की कार्रवाई की जद में आने वाले शरारती तत्वों को दस लाख के बंध पत्र पर छोड़ा गया हैं. चुनाव के दौरान यदि इनके द्वारा कोई गड़बड़ी फैलाई जाती है या फिर किसी तरह की अफवाह फैलाई जाती है तो इन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा. आरोप तय होने पर इनसे दस लाख की वसूली भी की जाएगी. थानाध्यक्ष संजय प्रसाद ने बताया की हर हाल में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना प्रशासन की प्रथम प्राथमिकता है. दोनो थानों की पुलिस बल तथा एसएसबी के जवानों द्वारा लागातर फ्लैग मार्च निकाल लोगों को भयमुक्त किया जा रहा है.

27 लोगों पर सीसीए की कार्रवाई, दूसरे थाने में देंगे हाजिरी

बनियापुर में 13 तथा सहाजितपुर में 14 लोगों के विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट ( सीसीए) के तहत कार्रवाई की गई है. चुनाव के दौरान ये सभी दूसरे निकटम थाने में अपनी हाजिरी लगाएंगे. इस दौरान इन पर पुलिस की विशेष नजर भी रहेगी. हाजिरी नहीं लगाने पर दंडात्मक कार्रवाई भी पुलिस द्वारा की जा सकती है. सूत्रों के मुताबिक सीसीए के दायरे में कई और लोग भी आ सकते हैं. पुलिस ऐसे लोगो की डाटा खंगालने में जूटी है.

Exit mobile version