Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

ज़िले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर CBSE 10वीं परीक्षा के प्रथम पेपर का हुआ आयोजन

Chhapra: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं की परीक्षा गुरुवार से ज़िले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई. परीक्षा के पहले दिन गणित की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से कदाचार मुक्त सम्पन्न हुई.

सीबीएसई 10वीं परीक्षा के लिए सीपीएस, सीसीएस, भागवत विद्यापीठ, केंद्रीय विद्यालय मशरक, जवाहर नवोदय विद्यालय, एएनडी समेत छह परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. जहां लगभग चार हज़ार छात्र परीक्षा दे रहे हैं.

गुरुवार को मैथ की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से शुरू हुई. परीक्षा देकर केंद्रों से बाहर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि कुछ सवाल आसान थे तो कुछ सवाल थोड़े कठिन. सेंटरों पर परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए भी विशेष ध्यान रखा गया है.

13 मार्च को साइंस, 16 को संस्कृत, 19 को हिंदी, 23 को इंग्लिश और 29 को सोशल साइंस की परीक्षा होगी

Exit mobile version