Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सोनपुर मेला में अबतक 836 पशुओं की हुई बिक्री, 70 हज़ार में बिके घोड़े

Sonpur: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर पशु मेला अपने शबाब पर है. सारण ज़िला प्रशासन ने मेले में अब तक बिके पशुओं का आकंड़ा जारी किया है. इसके तहत अबतक सोनपुर मेले से 290 घोड़ो की बिक्री हुई है. जिसमें गुरुवार को 45 घोड़े बेचे गये. इन्हें 70 हज़ार 55 रुपये की अधिकतम कीमत में बेचा गया. हालांकि मेले में 2240 घोड़ो को बेचने के लिए लाया गया है.

इसके अलावें मेले अबतक 83 एच एफ गायों को बेचा जा चुका है. इसके अलावें मेले में इस बार मात्र 147 गायों को बेचने के लिए लाया गया था. साथ ही साथ इस मेले में लाय गए 13 में से 11 मुर्रा भैंसों को बेचा जा चुका है. इन भैंसों को 76 हज़ार रुपय तक की कीमत में बेचा गया है.

इसके साथ ही सोनपुर मेले में 704 भेड़ बकरियां को बेचने हेतु लाया गया है. जिसमें अबतक 452 भेड़ बकरियों की बिक्री हो चुकी है. इसके तहत बकरियों को अधिकतम 15 हज़ार की कीमत में बेचा गया है.

सारण जिला पशुपालन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण ने बताया कि इन पशुओं के लिए मेले में इलाज शिविर भी लगाया गया है.

Exit mobile version