Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

CAA के समर्थन में छपरा में निकलेगी रैली

Chhapra: रविवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के तत्वावधान में कचहरी स्टेशन पर आम बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान एनआरसी व सीएए के समर्थन हेतु चर्चा की गई. इस मौके पर निर्णय लिया गया कि NRC व CAA के समर्थन में आगामी 25 दिसम्बर को शहर में भव्य रैली निकाली जाएगी. जिसमे शांतिपूर्ण ढंग से हज़ारों लोग शामिल होकर नगर भ्रमण करेंगे. बैठक की अध्यक्षता करते हुए करनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह एवं वीरेंद्र मुखिया सह सारण ज़िला वैश्य महासभा अध्यक्ष ने की.इस दौरान दर्जनों आम नागरिक के साथ विभिन्न संगठनों के लोग मौजूद थे.

इस दौरान अजय सिंह ने कहा कि सीएए एक्ट से देश के किसी नागरिक पर प्रभाव नहीं पड़ेगा, फरभी इसके बारे में अफवाह फैलाया जा रहा है. सीएए के तहत अल्पसंख्यक शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी, इससे देश के नागरिकों का कोई लेना देना नहीं, वहीं एन आरसी को लेकर उन्होंने कहा कि दुनिया मे कोई भी देश अपने यहां अवैध नागरिकों को जगह नहीं देता ,फिर भारत मे ऐसा क्यों हो, एनआरसी से देश मे जो भी घुसपैठिये हैं सबको बाहर किया जाना है लेकिन इसपर भी तमाम अफवाहें फैलाई जा रही हैं.

Exit mobile version