Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सार्वजनिक स्थलों को स्काउट गाइड के कैडेटों ने किया सैनिटाइज

Chhapra: भारत स्काउट और गाइड सारण की इकाई डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप की ओर से शहर के शिशु पार्क समेत सभी सार्वजनिक स्थलों का सैनिटाइजेशन शुक्रवार को किया गया.

मुख्य रूप से थाना चौक, नगरपालिका चौक, राजेंद्र स्टेडियम, मारुति मानस मंदिर, देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू स्मारक स्थल, दरोगा राय चौक स्मारक स्थल, राजेंद्र सरोवर आदि का सैनिटाइजेशन किया गया. 

स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्काउट अमन राज ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने तथा बचाव को लेकर लॉकडाउन समाप्त कर दिया गया है. अब ऑनलॉक चल रहा है. सभी सार्वजनिक स्थलों को खोल दिया गया है. ऐसी स्थिति में उन सार्वजनिक स्थलों का सैनिटाइजेशन आवश्यक हो गया है, जहां सुबह शाम काफी संख्या में लोग घूमने व टहलने आते हैं.

डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्काउट प्रणव ने कहा किए कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में स्काउट और गाइड अपने कर्तव्यों तथा दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ कर रहे हैं. राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अंकित कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इस कार्य में स्काउट और गाइड के सभी सदस्यों का योगदान काफी महत्वपूर्ण व सराहनीय है. इस वैश्विक महामारी की रोकथाम में समाज के सभी वर्गों का योगदान आवश्यक है.

इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के राज्य पुरस्कार प्राप्त स्काउट चंदन कुमार पंडित, अंकित कुमार शर्मा, राज्य पुरस्कार गाइड नेहा, सोनम, शारदा, अनीशा मिश्रा और तृतीत सोपान स्काउट मनीष कुमार, प्रभात कुमार आदि ने भाग लिया.

Exit mobile version