जलालपुर: जलालपुर की बेटियों ने ग्रामीण प्रतिभा का शानदार परचम लहराया है. जलालपुर के रूदलपुर निवासी पिता परवेज खान, माता अनवरी खातून की पुत्री रूही खातून ने 469 अंक लाकर प्रखंड वासियों को गौरवान्वित किया है. रूही शंकर दयाल सिंह बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संवरी जलालपुर की छात्रा है. वह अपनी सफलता का श्रेय अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सिंह तथा गणित के शिक्षक वरूण कुमार सिंह को दी है. वह आईएएस बनना चाहती है. कोरोना काल में रूही ने यूट्यूब पर अपनी पढ़ाई पूरी कर अपनी प्रतिभा की पहचान कराई है.
बोर्ड द्वारा उसे परीक्षा फल घोषित करने के दो दिन पूर्व साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था. वही सम्होता संन्यासी उच्च विद्यालय की छात्रा अनामिका कुमारी ने 451 अंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया है. वह आईएएस बनना चाहती है. उसने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभुनाथ यादव तथा शिक्षक मिथिलेश कुमार सिंह को दी है. वही चतरा निवासी पप्पू लाल साह की पुत्री अंकिता कुमारी ने 402 अंक लाया है. सम्होता संन्यासी उच्च विद्यालय की छात्रा विजय रानी ने 418 अंक लाया है.
जबकि आशीष कुमार श्रीवास्तव ने 439 अंक पाया है जबकि रत्नेश कुमार को 435 अंक मिले हैं, अजीत कुमार को 424 अंक प्राप्त हुआ है. देवरिया ग्राम के अमन कुमार शर्मा पिता सुरेंद्र शर्मा ने राम जानकी जगन्नाथ चौधरी साधपुर बल्ली से 440 अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा की पहचान कराई है. वह भारतीय वायुसेना मे पदाधिकारी बनना चाहता है| वहीं बनकटा निवासी शिवम कुमार तिवारी पिता उमाशंकर तिवारी ने 412 अंक प्राप्त कर अपने गांधी स्मारक हाई स्कूल का नाम रौशन किया है. भटकेशरी निवासी रिया कुमारी पिता तारकेश्वर पांडेय ने430अंक लाई है, वह आई ए एस बनना चाहती है.
जबकि बेलकुंडा मे अपने ननिहाल मे रहकर पढनेवाले हिमांशु चौबे ने431अंक प्राप्त किया है. बनकटा निवासी मोहित कुमार तिवारी ने408अंक प्राप्त किया है. वह भारतीय वायु सेना में जाना चाहता है. ग्रामीण प्रतिभाओं के शानदार प्रदर्शन पर शिक्षक मनिंद्र पांडेय, उमेश कुमार सिंह प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सिंह, शिक्षक वरूण कुमार सिंह, प्रधानाध्यपक प्रभुनाथ यादव, शिक्षक मिथिलेश कुमार सिंह, पवन तिवारी, सुजीत दूबे, प्रवीण तिवारी शिक्षक नेता दिलीप कुमार सिंह, सुरेन्द्र राम, संतोष कुमार, रामबाबू यादव, धीरज तिवारी, परशुराम सिंह सहित कई अन्य ने बधाई दी है.