दाउदपुर: छपरा-सीवान रेलखंड के दाउदपुर स्टेशन पर रविवार को डाउन बाघ एक्सप्रेस से एक यात्री का पैर कट गया. बताया जाता है कि यात्री ट्रेन पर चढ़ने के दौरान उसका पैर फस गया. जिसके कारण गिरने जाने से उस युवक का दोनों पैर कट गया.
ट्रैक पर युवक को तड़पते देख स्थानीय लोगो ने उठाकर दाउदपुर के एक निजी क्लीनिक में पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
घायल युवक दाउदपुर थाना क्षेत्र के सोनिया गांव निवासी मूसाफिर महतो का पुत्र प्रेम कुमार महतो बताया जाता है, जो छपरा में किसी जगह पर निजी गार्ड के रूप में नौकरी करता है.