Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा गुरुवार से, यहां देखें परीक्षा केंद्रों की सूची

छपरा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 27 जुलाई से शहर के 14 केंद्रों पर होगी. परीक्षा की तैयारी शिक्षा विभाग ने युद्ध स्तर पर कर ली है.

परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर सिह ने कहा है कि मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा को लेकर बनाये गए गंगा सिंह कॉलेज केंद्र को बदल कर ब्रजकिशोर किंडर गार्डन स्कूल कर दिया गया है.

वहीं राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामश्रेष्ठ राय के आग्रह पर राजेंद्र कॉलेज केंद्र के केंद्राधीक्षक को बदल दरियापुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्य नारायण पासवान को नया केंद्राधीक्षक बनाया गया है.

विदित हो कि 30 जुलाई को होने प्री -पीएचडी टेस्ट की परीक्षा होने के कारण प्राचार्य डॉ. रामश्रेष्ठ राय द्वारा केंद्राधीक्षक बदलने का आग्रह किया गया था. जिसके बाद यह केंद्राधीक्षक बदला गया है.

मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा -27, 28, 29 एवं 31 जुलाई को होगी.

यहां होगी परीक्षा – परीक्षार्थी की संख्या

जिला स्कूल – 444

एसडीएस कॉलेज – 627

मिश्री लाल साह आर्य कन्या स्कूल – 419

राजपूत हाई स्कूल – 887

अब्दुल क्यूम हाई स्कूल – 619

राजेंद्र कॉलेजिएट – 752

गांधी हाई स्कूल – 464

साधु लाल पृथ्वी चंद्र हाई स्कूल – 480

एलएन बी हाई स्कूल – 497

ग‌र्ल्स हाई स्कूल – 489

ब्रजकिशोर किंडर गार्डेन स्कूल – 658

जगदम कॉलेज – 1066

जगलाल चौधरी कॉलेज – 1000

राजेंद्र कॉलेज – 11

Exit mobile version