Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

रक्तदाता है समाज के नायक: जीनत मसीह

Chhapra: रक्तदाता ही सही मायने में समाज के नायक हैं, जो वैसे लोगों की जान बचाते हैं, जिन्हें खून की आवश्यकता होती है. उक्त बातें रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला सचिव जीनत जरीना मसीह ने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रविवार को रेड क्रॉस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कही.

उन्होंने कहा कि समाज सेवा के कई आयाम है, लेकिन रक्तदान न केवल समाज सेवा है, बल्कि सबसे बड़ा दान है. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा, संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद सिंह आदि ने विचार व्यक्त किये.

रक्तदान करने वालो भुवनेश्वर कुमार, राहुल कुमार प्रजापति, सूरज कुमार चौधरी, रोहित कुमार, अभय कुमार, अजितेश सिंह, विकास कुमार सिंह, अनुप कुमार, विकास कुमार, अखिल राज, करण कुमार, दीपक कुमार, अंकित शर्मा, लवली कुमारी, आयुष मिश्रा, नदीम अंसारी, सुमित कुमार गोस्वामी आदि शामिल हैं.

युवा इकाई के जिला सचिव अमन राज के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में युवा सदस्य आलोक राज, प्रणव, अमन सिंह, संजीव चौधरी, मनीष मणि, विजय राज, दीपू कुमार, विकास कुमार सिंह, अंकित शर्मा, नेहा, सोनम, शारदा और अन्य सदस्यों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया.

A valid URL was not provided.
Exit mobile version