Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आठ सूत्री मांगों को लेकर भाजपा ने दिया धरना

नगरा : प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी नगरा मंडल द्वारा लचर विद्युत व्यस्था एवं किसानो की विभिन्न समस्याओ को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया.

इस धरना की अध्यक्षता नगरा मंडल अध्यक्ष शैलेश साह एवं संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष सह मढ़ौरा के मंडल प्रभारी बबलू मिश्रा ने किया.

धरने को सबोधित करते हुए जिला महामंत्री सह मढ़ौरा विधान सभा प्रभारी रंजीत कुमार सिंह ने विद्युत आपूर्ति में सुधार करने एवं कमसेकम 20 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग के साथ ही फसल बीमा योजना का लाभ किसानो को दिलवाने के मांग की.

वही मढ़ौरा के पूर्व विधायक लालबाबू राय ने कहा कि भारत सरकार ने एक हजार दिनों में घर घर तक बिजली पहुचाने की घोषणा की लेकिन बिहार सरकार गरीबो का काम न कराकर बिजली से वंचित रखा है. साथ ही उन्होंने डीजल अनुदान का शीघ्र वितरण करने तथा प्रखंड मुख्यालय पर व्याप्त भर्ष्टाचार को समाप्त करते हुए यथाशीघ्र विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन एवं वृद्धा पेंशन के शीघ्र वितरण की मांग की.

वही जिलाध्यक्ष शत्रुधन भक्त ने कन्या विवाह योजना एवं कबीर अंत्येष्टी योजना का लाभ जरूरतमंदों को शीघ्र देने के मांग की. मढ़ौरा के पश्चिमी मंडल अध्यक्ष डॉ.रामबाबू सिंह ने किसानो के कर्ज को माफ़ करने की मांग की.भाजपा नेता नागेन्द्र राय बिगड़ती कानून व्यस्था की चर्चा की.

धरना प्रदर्शन प्रदर्शन के बाद बीडीओ को आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया.

इस मौके पर मढ़ौरा विधानसभा के विस्तारक नाबालिक कुमार गिरी, पूर्व अध्यक्ष गांधी जी, मदन सिंह, रामबाबू सिंह, राकेश बाबा, गामा राय, अमरेंद्र प्रसाद, चंद्रसेन कुँवर, बिभूति ललन, सन्तोष पाण्डेय, बिधावती मिश्रा, आर्य सुमन्त, नगीना राय, मनीष कुमार, जीतेन्द्र राय, संकेशिया देवी, शम्भु सिंह, जिला मंत्री तारा देवी , ललन राय, राकेश कुमार सिंह, सुधीर सिंह, मनोज तिवारी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Exit mobile version