Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

संसद को अकारण बाधित कर लोकतंत्र पर कांग्रेस ने किया कुठाराघात: सिग्रीवाल

Chhapra/Baniyapur: संसद का बजट सत्र बाधित होने पर विपक्ष से नाराज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के तमाम मंत्री और सांसद देश के अलग-अलग शहरों में उपवास पर बैठे. प्रधानमंत्री के आह्वान पर सभी सांसद अपने अपने क्षेत्रों में एक दिवसीय उपवास धरना कार्यक्रम का आयोजन किया है.

इसी को लेकर महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बनियापुर प्रखंड मुख्यालय के सामने एक दिवसीय उपवास धरना दिया. अनशन में सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

यहाँ देखे VIDEO

सांसद श्री सिग्रीवाल ने कहा कि कांग्रेस व विपक्ष द्वारा अपने भ्रष्ट नीतियों के तहत विकास विरोधी गतिविधियों एवं सदन को अकारण बाधित कर देश के विकास को अवरुद्ध करने का काम किया जा रहा है. इसके खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश के सभी भाजपा सांसद कांग्रेस की गलत नीतियों को उजागर करने के लिए एक दिवसीय उपवास पर है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बजट सत्र के 23 दिनों को अकारण बाधित कर जनता के साथ धोखा देने का काम किया है. इनकी कलई खोलने के लिए अनशन धरना का आयोजन देश भर में किया गया है. एक तरफ विपक्ष के सांसद सदन को चलने नही देते है, तो वही दूसरी तरफ भाजपा सांसदो द्वारा 23 दिनों का भत्ता वापस किया गया है. लेकिन वही विपक्ष के सदस्यों ने भत्ता भी ले लिया और सदन को भी चलने नही चलने दिया जो सीधे सीधे जनता के पैसों का दुरुपयोग है. संसद को अकारण बाधित कर कांग्रेस ने लोकतंत्र पर कुठाराघात किया है. 

इस अवसर पर किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री वृज मोहन सिंह, शांतनु सिंह, मनोरंजन सिंह,  हरिमोहन रस्तोगी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील महतो ने किया जबकि मंच संचालन ब्रजेश मिश्र ने किया.

Exit mobile version