Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पक्षी को देखने को उमड़ी भीड़

रसूलपुर: प्रखंड के अतरसन गांव में रामायण में वर्णित विशाल पक्षी जटायु जैसे पक्षी के मिलने से लोगों में कौतुहल व्याप्त है. लगभग 30 किलो वजन और दो मीटर लम्बे पंख वाले इस पक्षी देखने के लिए लोगों की भीड उमड़ पड़ी.

लोग इसे गिद्ध के प्रजाति का पक्षी बता रहे है. फिलहाल इस पक्षी को अतरसन पंचायत के पूर्व मुखिया मदारीचक गांव निवासी रंजीत यादव के संरक्षण में रखा गया है. ग्रामीण सुधाकर यादव ने बताया कि अतसन गांव के पोखरे के समीप यह पक्षी इमरान खान को मिला जो उड़ने में असमर्थ है. लोगों ने वन विभाग को भी पक्षी के मिलने की सुचना दी है.

Exit mobile version