Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार आईटीआई में हुआ कैंपस सलेक्शन

Chhapra: शहर के काशी बाजार स्थित बिहार आई.टी.आई. में ग्लोबल ऑटोटेक, ए.के. ऑटोमैटिक्स तथा माइक्रो टर्नर कंपनियों ने कैंपस सलेक्शन किया.

निदेशक बिनोद कुमार ने बताया कि कैंपस सलेक्शन के लिए 23 सिंतबर को 300 अभ्यर्थियों की जांच परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें इलेक्ट्रीशियन तथा फिटर ट्रेड के 298 सर्वाधिक प्रशिक्षुओ का शनिवार को सेलेक्शन हुआ. उन्होंने बताया कि हर साल आई.टी.आई. में प्रतिष्ठित कंपनी कैंपस सेलेक्शन के लिए आती है. पिछले साल बैच 2016-18 और 2015-17 में करीब 162 विद्यार्थी चयनित हुए थे.

कंपनी के मुख्य प्रतिनिधि एस. हुसैन ने कहा कि कंपनी ने फिटर ट्रेड के अभ्यर्थियो को ज्यादा चयनित किया है.

Exit mobile version