Nagra : खैरा थाना क्षेत्र के साहिमपुर गाँव में गुप्त सूचना के आधार पर खैरा थाना पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में करीब तीन लाख की अंग्रेजी शराब जप्त की. उक्त घर सूरज राउत के पुत्र मकर राउत का बताया जाता है. मिली सूचनानुसार खैरा थाना पुलिस को गुप्त रूप से सूचना प्राप्त हुई थी कि साहीमपुर गांव के एक घर में अंग्रेजी शराब का बिक्री होता है. जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह के साथ टीम में परवेज आलम, जवान राजेन्द्र कुमार सिंह, सुमन्त कुमार, रोहित कुमार सहित बीएचजी सहित अन्य पुलिस कर्मियों की टीम गठित कर छापेमारी की तो उक्त घर से एक बड़े बक्से में अंग्रेजी शराब छुपा कर के रखा गया था. पुलिस टीम के पहुंचते ही घर के लोग अपना घर छोड़कर फरार हो गए तथा पुलिस टीम द्वारा ट्रंक को चेक किया गया तो उसमें शराब पाया गया. जिसके बाद बक्से को उठा कर के खैरा थाना लाया गया.
कुल जप्त शराब विभिन्न ब्रांड का रॉयल स्टेज प्रीमियर विस्की 375 एमएल का 138 पीस,180 एमएल 34 पीस, 750 एमएल 13 पीस, मैक्डॉलस नम्बर वन विस्की 750 एमएल 10 पीस, 375 एमएल 3 पीस, इम्पीरियल ब्लू विस्की 375 एमएल 37 पीस, ब्लेंडर प्राइड 750 एम एल 3 पीस, बंटी बोधका 180 एमएल 37 पीस, 8पीएम फ्रूटी 180 एमएल 655 पीस कुल मिलाकर विभिन्न कम्पनियों के 216 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है.
वहीं इस सबंध में खैरा थानाध्ययक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर घर मे छापेमारी किया गया. जिसमे विभिन्न ब्रांड के 933 बोतल अंग्ररेजी शराब पाया गया है जो कि कुल 216 लीटर से अधिक अंग्रेजी शराब है साथ ही आगे की करवाई की जा रही है.