Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

भिखारी ठाकुर रंगमंच शताब्दी समारोह के दूसरे दिन कलाकार रामेश्वर गोप ने जीता दिल

डोरीगंज: लोक कवि भिखारी ठाकुर के जन्मस्थली सदर प्रखण्ड के कुतुबपुर गाँव स्थित भिखारी आश्रम मे भारत सरकार की संस्कृति मंत्रालय की स्वायत्त संस्थान संगीत नाट्य अकादमी नई दिल्ली, जिला प्रसासन एवं भिखारी ठाकुर रंगमंडल प्रशिक्षण एवं शोध केन्द्र, छपरा के तत्वावधान मे भिखारी ठाकुर रंगमंच शताब्दी समारोह के अवसर पर दुसरे दिन भी कलाकारों ने भिखारी ठाकुर द्वारा रचित गीत एवं नाटक की प्रस्तुति कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.

कार्यक्रम की शुरुआत सुर संगम कला संस्थान, मोतीहारी के कलाकारों ने लोक संगीत प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया. वही भोजपुरी लोक गायक मनोरंजन ओझा ने लोकगीत प्रस्तुत किया. रामेश्वर गोप ने भिखारी ठाकुर द्वारा रचित गीत को प्रस्तुत किया तत्पश्चात रंग मंडल प्रशिक्षण एवं शोध केन्द्र , छपरा द्वारा जैनेन्द्र दोस्त के निर्देशन मे नाटक भिखारीनामा – भिखारी ठाकुर का मंचन किया गया.

इस अवसर पर मुख्य रुप से संगीत नाट्य अकादमी नई दिल्ली के सचिव डॉ सुमन कुमार , भिखारी आश्रम के सचिव रामदास राही. भिखारी ठाकुर के प्रपौत्र राकेश ठाकुर, सुशील ठाकुर, रामविनोद राय शिक्षक , राधा मोहन राय सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Exit mobile version