Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

श्रृंगी ऋषि की तपः स्थली और राघव बाबा की कर्मभूमि पर मनाई गयी भिखारी ठाकुर  50वीं पुण्यतिथि 

Chhapra: राधे कृष्ण हनुमत महादेव मंदिर (मुकुंद टोला-डुमरी) के परिसर में भोजपुरी के शेक्सपियर, “राय बहादुर भिखारी ठाकुर” जी के 50वीं पुण्यतिथि धूमधाम के साथ मनाया गया. पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सारण जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद राय ने कहा कि भिखारी ठाकुर जिस कुरीति के खिलाफ आवाज उठाये थे, केवल एक बेटी को बेचा गया था तब भिखारी ठाकुर जैसे महान विभूति ने आवाज उठाया ही नही ब्लिक दिखला दिया आज हर घर मे बेटा बिक रहा है लेकिन कोई बोलने को तैयार नही है. और उन्होंने आगे संबोधित करते हुए भिखारी ठाकुर की जीवनी पर प्रकाश डाला.

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र प्रसाद राय ने किया. कार्यक्रम में हुलासी टोला से आजाद ब्यास ने और सुनील, राजेश्वर राय ने भिखारी ठाकुर की गीत गवनई की शानदार प्रस्तुति किए. कार्यक्रम में मुख्यरूप से शिक्षक सुदर्शन प्रसाद राय, बीडीसी, श्यामबाबू राय, प्रेमशंकर राम देवेन्द्र राय, हेमन राय, रणधीर कुमार यादव, अभय राय मुनचुन, दीनानाथ रजनीश, सुशील कुमार यादव, अजय कुमार यादव, मंटू राय ई० राजेश कुमार, अशोक कुमार यादव प्रदीप ठाकुर, विक्की कुमार, अखलेश कुमार, विकाश सत्यम, राजा कुमार, पंकज बाबा और अन्य गणमान्य लोग भारी संख्या में मौजूद थे.

Exit mobile version