Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बीडीओ को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

मांझी: प्रखंड के सिंगही गांव में पी डी एस दुकान की जाँच करने गए बी डी ओ सूरज कुमार सिंह को नाराज उपभोक्ताओं ने बंधक बना लिया।बाद में उपभोक्ताओं की शिकायत पर सम्बंधित दुकान दार की दुकान रद्द करने की अनुशंसा की प्रति ग्रामीणों को दिए जाने के बाद ग्रामीणों ने बी डी ओ को लगभग एक घंटे बाद मुक्त किया।ग्रामीण राकेश कुमार सिंह ने बताया कि डीलर शेर महम्मद उपभोक्ताओं को राशन किरासन देने में मनमानी करता था।इसकी शिकायत 16 मार्च को जिला आपूर्ति पदाधिकारी से की गई थी।उक्त मामले की जाँच करने पहुंचे बी डी ओ से किसी बात को लेकर नाराज उपभोक्ता उलझ गए।और कथित रूप से उन्हें घेर कर ग्रामीणों ने डी एम को सूचित किया।बाद में स्थानीय मुखिया समेत अन्य लोगों की उपस्थिति में डीलर की दुकान रद्द करने की अनुशंसा बी डी ओ को करनी पड़ी।इस संबंध में पूछे जाने पर बी डी ओ ने बंधक जैसी बात से साफ इंकार करते हुए कहा कि नाराज उपभोक्ताओं से गर्मागर्म बहस जरूर हुई थी तथा उपभोक्ताओं की मांग पर पी डी एस दुकानदार की दुकान रद्द करने की अनुशंसा लोगों के सामने मैंने की है।

Exit mobile version