Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बैंक कर्मी हुए कोरोना संक्रमित, अगले आदेश के लिए शाखा में लटक गया ताला

Isuapur: कोरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव ने शमकौड़िया स्थित भारतीय स्टेट बैंक को भी अपनी चपेट में ले लिया है. बैंक के आधे कर्मचारी संक्रमित के कारण छुट्टी पर चले गए वही अन्य कर्मियों में भी लक्षण होने के कारण छुट्टी ले ली है. ऐसे में अब अब बैंक को बिना सेनेटाइज किये नही खोला जा सकता. बैंक कर्मियों के संक्रमण में आने के कारण शाखा प्रबंधक ने वरीय पदाधिकारियों से वार्ता के बाद बैंक शाखा को अगले आदेश तक बंद कर दिया है. इस आदेश को मुख्य द्वार पर लगा दिया गया है जिससे कि खाताधारकों को असुविधा ना हो. हालांकि बैंक में ताला लगने से लोगों को असुविधा होना वाजिब है. प्रखंड में भारतीय स्टेट बैंक की यह अकेली शाखा है. इसके अलावे कैनरा बैंक की एक और ग्रामीण बैंक की शाखाएं है. लेन देन और निकासी को लेकर यह बड़ी शाखा है खातेधारकों की संख्या के अनुपात में यह बड़ी शाखा है ऐसे में बैंक के बंद होने से लोगो को परेशानी रहेगी.

उधर बैंक प्रबंधक का कहना है कि कर्मियों के संक्रमित होने के बाद शाखा को बिना सेनेटाइज किये खोला नही जा सकता. बैंक के आधे से अधिक कर्मचारी संक्रमित होने के कारण छुट्टी पर चले गए वही जो बचे हुए थे उनमें भी लक्षण के आदेश होने के कारण छुट्टी ले ली. ऐसे में बिना कर्मी शाखा नही खुल सकती. वही इस सूचना के बाद आने वाले ग्राहकों में भी भय है.

Exit mobile version