Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कन्याओं को विवाह के बाद सरकार दे रही ‘बाउंस चेक’ की सौगात

छपरा/बनियापुर: गरीब परिवार के हित में शुरू की गई कन्या विवाह योजना के अंतर्गत नवविवाहित कन्याओं को विवाहोपरांत मिलने वाली सरकारी सहायता राशी का चेक लगातार बाउंस होते जा रहा है.

सारण जिला के बनियापुर में विवाहोपरांत मिलने वाली आर्थिक मदद का चेक बाउंस होने की घटना सामने आई है.बनियापुर प्रखंड के सरैया,कमता,धंवरी समेत कई क्षेत्रों में सैकड़ों महिला लाभुकों के चेक बाउंस हो गए हैं.

सूत्र बताते हैं कि बैंक लाभुकों को सम्बंधित खातों में राशी अनुपलब्ध होने की बात कह कर वापस लौटा दे रहा है.कुछ महिला लाभुकों ने बताया कि चेक हमें उस समय मिला जब इसका डेट समाप्त होने वाला था इस वजह से इसे री-वैलिड कराया गया,बावजूद इसके चेक बाउंस हो गया.

महिलाओं का यह भी कहना है कि प्रखंड मुख्यालय में विगत एक वर्ष से कन्या विवाह योजना का आवेदन भी नहीं लिया जा रहा है,जिस कारण नवविवाहित कन्याओं को बैरंग ही वापस लौटना पड़ रहा है.

इस सन्दर्भ में प्रखंड बीडीओ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर कन्या विवाह योजना से सम्बंधित शिकायतों का निपटारा कर लिया जाएगा.

सरकार की इस योजना के अंतर्गत नवविवाहित कन्या आवेदकों को विवाह के 21 दिन बाद 5 हजार रूपए का चेक दिया जाता है.

Exit mobile version