Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

एकजुटता से ही हिन्दू समाज मजबूत एवं विकसित होगा: राहुल 

मढ़ौरा: समाज में गरीब हिन्दुओं को सम्मान एवं सहयोग देकर हिन्दू विचारधारा को मजबूत किया जा सकता है. जब तक अपने ताकत को  नहीं पहचानेंगे तबतक हिन्दू हित की बात करना बेमानी साबित होगी. हिंदू जब संगठित होकर खुद को ताकत के रुप मे जब सामने आयेंगे तभी समाज को मज़बूती का फायदा भी मिल पायेगा. हमारे संस्कृति पर हमे बांटकर हमला किया जा रहा है और हम दिनों दिन कमजोर एवं अल्पसंख्यक होते जा रहे है. इसके लिये संगठित होना ज़रूरी है. उक्त बातें बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक राहुल मेहता ने बैठक मे कही.

बैठक में बजरंग दल के विस्तार पर चर्चा करते हुये कहा की हिंदू सरल और अज्ञानता मे है. जिससे दूसरे लोग उसका लाभ उठा लेते है. गरीब हिन्दू बच्चों के लिये देश में सात हजार एकल विद्यालय संचालित हो रहे है. जिसमे केवल बिहार मे तीन हजार है. दो गरीब अनाथ हिन्दू बच्चे के लिये सहरसा एवं औरंगाबाद बाद मे आवासीय विद्यालय भी चल रहे है. उन्होने हिन्दू हेल्प लाइन नंबर 02066803300 की भी जानकारी दी. बजरंग दल गांव गांव और घर घर पहुचेंगा और तेरह नवम्बर से सताईस नवम्बर तक विश्व हिंदू परिसद का सदस्यता अभियान चलेगा.

बैठक में सदस्यता अभियान के सफलता के लिये कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक मे बजरंग दल के प्रखंड संयोजक संजय राय, प्रखंड सह संयोजक झूलन बैठा, पप्पू सिंह, विनय कुमार, सोनू सिंह, जे पी सिंह, अरुण सिंह, मंतोस कुमार, भानु प्रताप सिंह, मुन्ना सिंह  सहित दर्जनों लोग थे.

Exit mobile version