Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जन शिक्षण संस्थान में स्किल से सम्पूर्ण स्वच्छ्ता पखवाड़ा का आयोजन

Chhapra: गांधी के सपनों का स्वच्छ भारत बनाने के उद्देश्य से स्किल इंडिया द्वारा स्किल से सम्पूर्ण स्वच्छ्ता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. 16 से 31 जुलाई तक आयोजित इस पखवाड़े का आयोजन जन शिक्षण संस्थान सोनपुर द्वारा किया जा रहा है. स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सोमवार को सोनपुर जन शिक्षण संस्थान तथा मध्य विद्यालय सिताबदियारा में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.

जहां सभी छात्र छात्राओं सहित आम जनमानस द्वारा महात्मा गांधी के सपनों को आधार बनाकर देश को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से सप्ताह में 2 घंटे सफाई के लिए श्रमदान करने और “न गन्दगी फैलाएंगे और न औरों को फैलाने देंगे” का संकल्प लिया गया. जन शिक्षण संस्थान सोनपुर के निदेशक यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि आगामी 31 जुलाई तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत सोनपुर स्थित गांधी आश्रम से महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुई.

उन्होंने बताया कि प्रतिदिन स्वच्छता को लेकर छात्रों को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि वेस्ट मैनेजमेंट, स्लम एरिया में जागरूकता कार्यक्रम, डेंगू बुखार के लक्षण बचाव, वर्मी कंपोस्ट, वाटर मैनेजमेंट सहित पौधारोपण, पौधा सुरक्षा एवं उसकी जागरूकता के कार्यक्रम चलेंगे.

23 और 24 जुलाई से पपेट शो द्वारा ”एक कदम स्वच्छता की ओर” जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होगा. इस मौके पर कार्यक्रम समन्वयक कुमारी अल्पना, संतोष कुमार, बृज कुमारी शर्मा, जयराम प्रसाद, अच्युत नंदन सिंह मौजूद थे.

Exit mobile version