Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सोशल सर्विस एक्सप्रेस के सदस्यों ने पौधरोपण कर लोगों को किया जागरूक

छपरा: अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के अवसर पर सोशल सर्विस एक्सप्रेस रिविलगंज द्वारा नबीगंज, छपरा स्थित मदरसा फैयाजुल उलूम मे पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. पौधारोपण की शुरुआत छपरा शहर के प्रमुख चिकित्सक डॉक्टर राजीव रंजन व छोटी बालिका सानिया द्वारा पौधारोपण कर किया गया.

डॉक्टर राजीव रंजन ने कहा कि युवाओं को खास तौर पर आगे आ पर्यावरण को संरक्षित करने के लिये “पेड़ मित्र” बन पेड़ लगाने की मुहिम शुरू करनी पड़ेगी. रीबेल संस्थापक के विक्की आनन्द ने कहा कि पृथ्वी को संरक्षित करने के लिये सामाज के सभी व्यक्ति को पेड़ लगा अपनी जिम्मेवारी निभानी होगी.

मदरसा के प्राचार्य सैयद अख्तर हसन जमाल ने पेड़ से दूसरो के प्रति समर्पण की भावना की सीख लेने की बात कही. संस्था के भवर किशोर ने कहा कि पेड़ हमे सांसे प्रदान करता है. हमे अपनी दायित्व का निर्वहन करने के साथ साथ हमारे आस पास रहने वाले सभी व्यक्तियों को पेड़ लगाने के लिये प्रेरित करना पड़ेगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुहैल अहमद हाशमी, कश्मीरा सिंह, अब्दुल रहीम राइन, अंतर्राष्ट्रीय चित्रकार मेहदी शॉ, मंजर हसन, शक्कीउल हसन, शहनवाज़ खाँ, गुलज़ार अहमद, इरशाद, जयप्रकाश, सहित कई लोग शामिल हुए.

Exit mobile version