नगरा: सरपंच पर जानलेवा हमला, घायल

नगरा: सरपंच पर जानलेवा हमला, घायल

नगरा: खैरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के सरपंच पर उनके पड़ोसियों ने जानलेवा हमला किया. तेतारपुर  निवासी मोती लाल राय का पुत्र संजय राय ने सरपंच अमरेंद्र कुमार चौबे को चाकू मार जख्मी कर दिया. जिससे वह जख्मी हो गए और वहीं उनके जेब से 1600 सौ रुपये और सिकरी भी छीन लिए गये.

घटना मंगलवार  की सुबह की है. मारपीट का कारण पूर्व से चला आ रहा विवाद बताया जा रहा है. वहीँ जख्मी सरपंच का इलाज आनन फ़ानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में लाया गया जहाँ होने के बाद उसे रेफर छपरा सदर अस्पताल में कर दिया गया है. वहीँ थाने में लिखित आवेदन देकर सरपंच के बयान पर खैरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में संजय कुमार राय समेत दो अन्य लोगों को नामजद किया गया है.

वहीँ सरपंच ने आवेदन में कहा है कि संजय कुमार राय हर महीने में 25 हजार रुपये की रंगदारी मांगी जाती है और नही दिए  तभी उनपर हमला कर दिया गया. वहीँ खैरा थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया की मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें