Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जानलेवा हमले में प्रो लालबाबू यादव समेत 3 घायल, वाहन क्षतिग्रस्त

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार प्रो डॉ लाल बाबू यादव पर सीवान जिले के दरौदा थानाक्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. इस हमले में उन्हें और उनके पुत्र राजेश चंद्रा समेत ड्राईवर को चोट आई है. वही वाहन को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है.

घटना कि जानकारी देते हुए प्रो डॉ लाल बाबू यादव ने बताया कि वे सोमवार को अपने निजी वाहन से सीवान जा रहे थे. जैसे ही उनका वाहन सीवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के उमाशंकर सिंह इंटर कॉलेज के पास पहुंचा. पहले से सड़क जाम कर हंगामा कर रहे कुछ असामाजिक तत्वों ने अकारण उन पर जानलेवा हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले में उन्हें चोट लग गयी साथ में उनके पुत्र राजेश चन्द्रा तथा वाहन चालक सुनील चौबे को भी चोटे आयीं है. असामाजिक तत्वों ने वाहन को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है.

उन्होंने बताया कि वे छपरा आवास से सीवान शहर में एक निजी समारोह में सम्मिलित होने जा रहे थे. लगभग पौने 9 बजे गाड़ी उपुयक्त स्थान पर पहुँची तब रास्ते पर कुछ चहल पहल थी. संभवत किसी दुर्घटना के कारण लोगो द्वारा मुख्य सड़क को जाम किया गया होगा. जब तक हम पीछे वापस आने का प्रयास करते तब तक दो दर्जन से ज्यादा उपद्रवियों ने ईट, पत्थर, लाठी, डंडे से हमला कर दिया. उसमे से एक गाड़ी की चाभी निकालकर भाग गया. हमारे चेहरे पे लगे चोट के कारण लगातार खून बह रहा था और जख्मी स्थान को रूमाल से पकड़े हुए हम उपद्रवियों से अपने प्राण एवं गाड़ी की सुरक्षा के लिये निवेदन करते रहे. इस बीच एक लड़के ने सहानुभूति दिखाते हुए दौड़कर चाभी वापस करवाया और किसी तरह हम पीछे जान बचाकर वापस एकमा की तरफ लौटे. इस दरम्यान भी लगातार गाड़ी पर लाठी डंडे एवं ईंट पत्थर बरसाए जाते रहे. पूरा वाक्या कुछ ही मिनटों में हुआ और हम इसका कारण नही समझ पाए कि आखिर हमे किस कारण से हमला किया गया. वापस आकर एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सबका उपचार हुआ और एकमा थाने में फर्द  बयान दर्ज कराया गया. जिसे सीवान के दरौधा थाना भेज दिया गया है. 

उन्होंने कहा कि इस घटना से काफी मर्माहत हूँ और मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि आखिर बिहार में निर्दोष लोग आकरण कब तक प्रतारित होते रहेंगे.

Exit mobile version