Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सांसदों और विधायकों का पेंशन बंद कराने को लेकर शुरू हुआ आर्थिक आजादी आंदोलन

Chhapra: लोक स्वराज मिशन आर्थिक आजादी के बैनर तले गुरुवार को शहर में पदयात्रा निकाली गई. जिसमें मथुरा के बापू गांधी समेत कई लोगों ने हिस्सा लिया. इस रैली का मुख्य उद्देश्य सांसदों और विधायकों का पेंशन बंद कराने को लेकर था. साथ वोटरों को पेंशन देने की बात कही गई. साथ ही साथ सरकारी योजनाओं की राशि लाभुकों को खाते में जाए इसकी भी मांग की गयी. यह रैली गांधी चौक से शुरु होकर मजरुलहक चौक पर समाप्त हुई.

एकमा और दाउदपुर स्टेशनों पर नई ट्रेनों के ठहराव का उद्घाटन करेंगे सांसद सिग्रीवाल

लोक स्वराज मिशन के प्रदेश अध्यक्ष बच्चू प्रसाद ने कहा कि देश में गरीबी और अमीरी की खाई को कम करने को लेकर बापू गांधी देश भर में भ्रमण कर रहे हैं. महात्मा गांधी ने इस देश को राजनीतिक आजादी दिलाई थी. अब बापू गांधी इस देश को आर्थिक आजादी दिलाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं.

Exit mobile version