Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मच्छरों के आतंक से बचाने के लिए एन्टी लार्वा का हो रहा छिड़काव

Chhapra: मच्छरों के आतंक से बचाने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है. छपरा नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में इसका छिड़काव कराया जा रहा है.जिससे कि मच्छरों का फैलाव ना हो और बीमारी नहीं पनपे. विगत 2 दिनों से वार्ड संख्या 33 में वार्ड पार्षद कृष्णा शर्मा के नेतृत्व में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है. वार्ड के विभिन्न गलियों में जमे हुई पानी एवं नालियों के ऊपर इसका छिड़काव कराया जा रहा है. जिससे कि कीट पतंग एवं मच्छर की संख्या नहीं बढ़े.वार्ड पार्षद ने बताया कि जलजमाव और खनुआ नाले की विकराल स्थिति के कारण वार्ड में बीमारी फैलने की आशंका को देखते हुए नगर निगम से छिड़काव का आग्रह किया गया था. जिसके द्वारा एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है. काफी हद तक कीट पतंगों का नाश हुआ है.

वहीं उन्होंने बताया कि सोमवार से वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिग की व्यवस्था भी कराई जा रही है जिससे कि बीमारी नहीं फैले.

Exit mobile version