Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पशु स्वास्थ्य रक्षा पखवाड़ा के तहत पशुओं का होगा टीकाकरण

Chhapra: पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के निदेश पर जिला पशुपालन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण के द्वारा बताया गया कि इस जिला में 22 जून से 6 जुलाई तक पशु स्वास्थ्य रक्षा पखवाड़ा मनाया जाएगा. जिसमें पशुओं में गलाघोटूँ एवं लंगडी रोग की महामारी के रोकथाम हेतु निःशुल्क टीकाकरण का कार्यक्रम घर-घर जाकर किया जाएगा.

इसमें पशुओं को एच.एस-बी क्यू का टीका लगाया जाएगा. जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि औसतन 1320 टीका का लक्ष्य प्रति पंचायत रखा गया है जिससे सारण जिला में कुल 4,36,000 टीकाकरण किया जाएगा.

पशु स्वास्थ्य रक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी चेत नारायण राय के द्वारा शहर के पास करिंगा गोशाला में दीप प्रज्जवलन कर दिया गया. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. जिसमें पशुपालकों को रुचि लेकर टीकाकरण कार्यक्रम में सहयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिला पशुपालन पदाधिकारी के नेतृत्व में टीकाकरण करने वाली टीम चतुर्दिक रवाना हो रही है.

इस अवसर पर करिंगा पंचायत के मुखिया सुनिल कुमार महतो, गोशाला के सचिव सत्यानारायण शर्मा एवं पंचायत के पशुपालक उपस्थित थे.

Exit mobile version