Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

तरैया-अमनौर सड़क से बड़ी वाहनो की रोक के बावजूद भी आवागमन जारी

Taraiya (Saran): तरैया-अमनौर मुख्य सड़क पर पचौड़र में पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण महीनों से बड़ी वाहनों की आवागमन पर रोक लगा दी गयी है. जर्जर व क्षतिग्रस्त पुल में बाढ़ के कारण दरार आ गयी थी. जिसकी सूचना ग्रामीणों व व्यवसायियों ने पुल व पथ निर्माण विभाग को दिया. जिस पर कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल छपरा द्वारा पचौड़र बाजार स्थित जर्जर व क्षतिग्रस्त पुल के दोनों तरफ लोहे के इंगल का बैरिकेटिंग लगाया गया था. वहीं वाहनों की रोक के लिए तरैया बाजार व अमनौर में पुल क्षतिग्रस्त होने का बोर्ड लगाया गया था. उसके बाद भी कुछ वाहन चालक जबरदस्ती पुल पर लगे बैरिकेटिंग से पास करने का प्रयास करते है.

जिसका व्यवसायियों व ग्रामीणों ने विरोध किया. एक तरफ का बैरिकेटिंग को किसी वाहन चालक ने जबरदस्ती करने के प्रयास में तोड़ दिया है. वहीं मंगलवार की सुबह एक ऑटो वैन चालक ने जबर्दस्ती के प्रयास में दूसरे बैरिकेटिंग में जाकर फंस गये. वहीं ग्रामीणों ने पुल व पथ निर्माण विभाग से अबिलम्ब पुल निर्माण की मांग किया है.पचौड़र बाजार स्थित दवा व्यवसायी कृष्ण कुमार सोनी ने बताया कि पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण तरैया प्रखंड मुख्यालय समेत जिला मुख्यालय से सम्पर्क भंग हो गया है.तरैया से अमनौर होकर पटना जानेवाली गाड़ियां पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण अमनौर से मढ़ौरा होकर चल रही है.जिस कारण पचौड़र के व्यवसायियों व ग्रामीणों को छपरा व पटना जाने के लिए काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा

Exit mobile version