Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पुस्तक मेला में उमड़ रही पुस्तक प्रेमियों की भीड़

Amnour: प्रखंड के जलालपुर अपहर स्थित पेटल्स ईटरनल टेक्नो स्कूल में भारत सरकार के नेशनल बुक ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित पुस्तक मेला में पाठकों की भारी भीड़ उमड़ रही है.

यहां पुस्तक प्रेमियों के लिए एनबीटी के स्टॉल पर 5 हजार से अधिक साहित्यक, उपन्यास, व्यक्तित्व आधारित पुस्‍तकें, खोजबीन से जुड़ी कहानी, विज्ञान, इतिहास, चुटकुले, नाटक, पहेली, किस्से समेत कई परीक्षापयोगी पुस्तकें भी उपलब्ध है.  मेले में स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थी व शिक्षक ही नहीं बुद्धिजीवी वर्ग भी खासा उत्साह दिखा रहे हैं. वहीं मेले में उमड़ती भीड़ को देख आयोजक भी काफी उत्साहित हैं.

इस आयोजन के संबंध में पूछे जाने पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रो शिवानन्द उपाध्याय ने बताया कि पुस्तकों का महत्व तो हम सभी जानते हैं लेकिन इन दिनों इंटरनेट और स्मार्ट फोन के कारण हमारी युवा पीढ़ी पुस्तकों से धीरे-धीरे दूरी बना रही है जो कि काफी चिंतनीय है. पुस्तक डिजिटल दुनिया से अलग जानकारियों का समंदर है. ऐसे में एनबीटी द्वारा पुस्तक मेला का आयोजन कर समाज के लोगों खास कर युवा पीढ़ी में पुस्तक के प्रति रुचि जगाने का सराहनीय प्रयास है.

Exit mobile version