Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित होंगे अम्बिका भवानी, गढ़ देवी सहित जिले के आठ धार्मिक स्थल

Chhapra: सारण जिला में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्य धार्मिक व प्रकृतिक स्थलों को विकसित किया जायेगा. बिहार पर्यटन विभाग ने इसके लिए रोड मैप तैयार कर लिया है. इसकी जानकारी रविवार को बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने जिला अतिथि गृह में प्रेस वार्ता करके दी.

इसके तहत जिले के अम्बिका स्थान, गढ़ देवी स्थान, रीविलगंज स्थित गौतम स्थान मंदिर, रामजानकी मंदिर के साथ कुल आठ धार्मिक स्थलों का सौन्दर्यीकरण किया जायेगा. साथ ही साथ सूबे के विभिन्न पर्यटक स्थलों को जोड़ने के लिए परिपथ का भी निर्माण कराया जा रहा है.  इन स्थलों का पक्कीकरण, सोलर एवं हाईमास्ट लाइटिंग, तालाबों का विकास, घाट का निर्माण, होटल का निर्माण, पर्यटक सुविधा केंद्र आदि का निर्माण कराया जाएगा.

उन्होंने बताया कि सारण जिला अपने आप में सांस्कृतिक छटा के लिए जाना जाता है. यहाँ कई धार्मिक स्थलों को चिन्हित किया गया है. जिनका सौन्दर्यीकरण पर्यटन विभाग द्वारा किया जाएगा. इसके लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजकर प्रतिवेदन देने को कहा गया है.

इन स्थानों का होगा पर्यटन विकास:

श्रृंगी ऋषि आश्रम
रामजानकी मंदिर
अम्बिका भावनी मन्दिर
बाबा जल मन्दिर
पहलेजा घाट
गढ़ देवी स्थान
गौतम स्थान मंदिर
नाथ बाबा मंदिर

Exit mobile version