Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

AISF: हत्या की कड़ी निंदा की, बताया दुर्भाग्यपूर्ण

Chhapra: राजेंद्र कॉलेज की घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. एआईएसएफ सारण जिला इकाई घटना की कडी निंदा करती है एवं दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ जल्द उचित कार्यवाई की मांग करती है. उक्त बातें जिला सचिव राहुल कुमार यादव ने कही.

उन्होने कहा कि विवि प्रशासन से लेकर कॉलेज प्रशासन तक छात्र-छात्राओं, अपने कर्मचारियों की सुरक्षा करने में पूरी तरह विफल है, सारण जिला पुलिस प्रशासन एवं विवि प्रशासन को ज्यादा गौर करनी चाहिए की इस हत्या के पीछे क्या कारण था? ताकि भविष्य मे इस तरह की घटनाओं की पुरनावृत्ति न हो. साथ हीं उन्होंने कहा कि घटना के दोषियों पर अविलम्ब कड़ी कार्रवाई नही हुई. विश्वविद्यालय से लेकर काँलेजों तक का माहौल पढने-पढाने लायक नहीं हुई, तो एआईएसएफ सारण जिला इकाई विवि कैम्पस ही नहीं, सड़क से लेकर सदन तक आन्दोलन करने को बाध्य होगी.

उन्होने कहा कि एआईएसएफ सारण जिला इकाई मृत कर्मचारी के प्रति दुख:, संवेदना व्यक्त करती है एवं सरकार से 25 लाख रुपए मुआवजा, मृतक के परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी की मांग करती है. दुख, संवेदना प्रकट करने वालों में अमीत नयन, राहुल सिंह, राकेश सिंह, रीतेश कुमार, विकास कुमार आदि थे.

इसे भी पढे : मामूली सी बात को लेकर हुई बकझक, राजेन्द्र कॉलेज के कर्मचारी की चाकू मारकर हत्या, जानिए पूरा मामला

Exit mobile version