खैरा: खैरा थाना क्षेत्र के माया टोला के समीप ट्रक के धक्के से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक मढौरा प्रखण्ड के आटा गांव निवासी पारस राय का 19 वर्षीय पुत्र अभिमन्यु बताया जा रहा है. घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिमन्यु छपरा से अपने घर जा रहा था. इसी बीच वह खैरा में कुछ समय के लिए किसी कार्य के लिए रुका. इस दौरान वापस घर के लिए बस पकड़ने को वह छपरा-मढौरा मुख्य पथ पर खड़ा था. इसी दौरान उसे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. अभिमन्यु पढ़ाई के साथ पेंटिंग का कार्य भी करता था. उसकी मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ था.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.