Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हो रहे महिला अत्याचार के विरोध में अभाविप का करेगा आक्रोश मार्च

Chhapra: अखिल भारतीय विधार्थी परिषद छपरा इकाई के कार्यकर्ताओं ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पश्चिम बंगाल के उत्तर चौबीस परगना जिले के संदेशखाली क्षेत्र की महिलाओं के साथ छल कपट पूर्वक यौन शौषण एवं उनकी अस्मिता का हनन जिहादी समूह द्वारा किया जा रहा है। अधिकांश पीड़ित महिलाएं अत्यंत पिछड़े एवं अनुसूचित वर्ग की हैं। संदेशखाली की महिला विरोधी वीभत्सता के विरोध में खड़ा होना यह हमारा दायित्व है।

संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस नेताओं की घृणित मानसिकता का शिकार हुई महिलाओं के आक्रोश को विद्यार्थी परिषद के माध्यम से आवाज देते हुए दिनांक 5 मार्च 2024 को पूरे देशभर में शैक्षणिक संस्थानों में इस घटना के खिलाफ  हस्ताक्षर अभियान सहित छपरा नगर मे आक्रोश मार्च करेगी। साथ ही कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौपना है।

इस प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवि पांडे, जिला संयोजक निरज यादव, मुस्कान कुमारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गुलशन कुमार, आशीष कुमार शामिल थे। 

Exit mobile version