Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

ABVP की सोनपुर इकाई द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन

सोनपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् सोनपुर इकाई द्वारा मंगलवार को स्थानीय स्कूल में नूतन पुरातन सदस्य सम्मेलन का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में उपस्थित छात्रो को संबोधित करते हुए अभाविप के प्रदेश कार्य समिति सदस्य आशुतोष कुमार रितेश ने कहा कि अभाविप विगत 67 वर्षो से राष्ट्र हित एवं छात्र हित में कार्य करती आ रही है. यही कारण है की आज देश हित में अपने प्राणों की आहुति देने वाले छात्रो की बड़ी संख्या के साथ अभाविप को विश्व् का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने का गौरव प्राप्त हुआ है.

वहीं पूर्व प्रदेश सह मंत्री तनुज सौरभ ने कहा कि अभाविप के कार्यकर्ताओ ने अपनी कार्यशैली के बदौलत ही जहाँ एक ओर देश में राष्ट्रभक्त छात्र संगठन अपनी अलग पहचान बनाई है वही दूसरी ओर शिक्षा क्षेत्र में कॉलेज कैंपस में भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय सहित देश के सभी प्रमुख विश्वविद्यालयों में हुए छात्र संघ चुनाव में भी जीत हासिल किया है।

वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कार्य समिति सदस्य अमरेंद्र चौरसिया, नगर मंत्री महेश राज, दिव्यांशु गौतम, रवि कुमार सिंह, सरोज कुमार, अजय कुमार, रोहित सिंह, कुँवर किशन, सत्येन्द्र कुमार, विनोद कुमार आदि ने अपने विचार रखें. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के निदेशक रंजीत कुमार सिंह और संचालन जिला संयोजक आकाश कुमार ने किया.

कार्यक्रम में सोनपुर इकाई के पुराने कार्यसमिति को भंग कर नयी कार्य समिति की घोषणा भी की गयी. जिसमे प्रो० रौशन कुमार सिंह को नगर अध्यक्ष, विकाश किशोर गौतम उर्फ़ ‘विक्की’ को नगर मंत्री, यशवंत कुमार, आशीष कुमार सिंह, आदित्य कान्त को सह मंत्री, सोनू कुमार को कोषाध्यक्ष, राजीव कुमार सिंह को कार्यालय मंत्री, प्रगति कुमारी को छात्रा प्रमुख, काजल कुमारी, शिवानी कुमारी,नीतू कुमारी को सह प्रमुख वही महेश राज, मंतोष, विजय, नितेश, कृष्णा, प्रिंस तथा उज्जवल को कार्यसमिति सदस्य बनाया गया.

Exit mobile version