Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया 68 वां स्थापना दिवस

सोनपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सोनपुर इकाई के द्वारा स्थानीय डॉ० राजेन्द्र प्रसाद औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र, गांधी आश्रम में 68 वां स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाया गया.

कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारणी परिषद सदस्य आशुतोष कुमार ‘रितेश’ एवं नगर मंत्री विकाश किशोर गौतम ‘विक्की’ ने सामूहिक रूप से परिषद का झंडोतोलन किया.
इस अवसर पर ‘बिहार की वर्तमान शैक्षणिक स्थिति’ विषय पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में विषय प्रवेश करते हुए प्रदेश छात्र नेता आशुतोष कुमार ने कहा कि परिषद पिछले 67 वर्षों से लगातार छात्र समुदाय के बीच छात्र समस्याओं को उठाते हुए रचनात्मक कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीयता की भावना जागृत कर रही है. जिसके कारण छात्र अनायास ही संगठन से जुड़ते हैं और समाज के सामने अपनी सकारात्मक आवाज को बुलन्द करते हैं.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता संघ एवं परिषद के विचारों को बताते हुए बिहार सरकार को आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि बिहार सरकार शिक्षा के मामले में पूरी तरह फेल हो चुकी है KG से लेकर PG तक कि पढ़ाई चौपट हो चुकी है. आय दिन सरकार में सम्मिलित मंत्रियों एवं पदाधिकारियों का भ्रष्टाचार सामने आ रहा है और नीतीश कुमार मौनी बाबा बनकर तमाशा देख रहे हैं जिसके कारण बिहार का भविष्य पुनः बर्बाद होने के कगार पर आ गया है.

कार्यक्रम में संघ के कार्यकर्ता दिव्यांशु गौतम ने भी संगठन के कार्यकलाप पर प्रकाश डाला. धन्यवाद ज्ञापन नगर मंत्री विकाश किशोर गौतम ने तथा मंच संचालन नगर सह मंत्री यशवंत कुमार ने किया।. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जयन्त बाबू, राजीव कुमार सिंह, बाल्मीकि कुमार, नवीन कुमार, अनमोल कुमार, आलोक कुमार, राधेश्याम कुमार, अविनाश कुमार, रॉकी यादव, राहुल कुमार, कन्हैया कुमार, मुकेश कुमार, रंजीत कुमार यादव सहित सैकड़ों छात्र एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Exit mobile version