Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

ABVP के कार्यकर्ताओं ने मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

रिविलगंज: नगर इकाई रिविलगंज के द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती स्थानीय कार्यालय इनई पुल के पास मनाया गया और साथ ही साथ स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा सप्ताह के कार्यक्रम को समाप्त किया गया. पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नवलेश सिंह ने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस ने भारतीय राष्ट्रीय सेना का निर्माण किया था जो विशेषत: आजाद हिंद फौज के नाम से प्रसिद्ध थे. नेताजी ने कहा था कि “तुम मुझे खून दो में तुम्हे आजादी दूंगा”.
पूर्व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अभिषेक शर्मा ने कहा कि नेताजी ने जो “आजाद हिन्द फ़ौज” बनाई थी उसका वे अच्छी तरह नेतृत्व करते थे. इसी चलते उन्होंने प्रसिद्ध भारतीय नारे “जय हिन्द” की घोषणा कीऔर उसे अपनी आर्मी का नारा बनाया. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विशाल कुमार ने भी अपना विचार रखा.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जयनंदन पंडित, राजा गुप्ता, ओम प्रकाश बारी, विशाल सिंह, नवेलेश सिंह, अभिषेक शर्मा, सुबोध शर्मा, सत्यम कुमार, विशाल कुमार, गुड़ु शर्मा, रंजीत रावत, रवि शर्मा, नितेश कुमार इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे.

Exit mobile version