Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आरा-छपरा पुल के निर्माण एजेंसी एसपी सिंगला कम्पनी के कर्मचारी हड़ताल पर

डोरीगंज: आरा-छपरा (वीर कुंवर सिंह) गंगा ब्रीज के एसपी सिंघला कंस्ट्रक्शन प्राईवेट लिमिटेड के कर्मचारियों ने अपनी लम्बित मांगो के विरोध में 9 फरवरी से हड़ताल पर है. सुरतपुर दियरा स्थित निर्माण एजेंसी में तालाबंदी कर विरोध-प्रदर्शन व नारेबाजी की. इस हड़ताल से निर्माण कार्य मेटेरियल सप्लाई पूरी तरह बंद हो गया है.

कर्मचारी ने बताया कि हमलोग 8 वर्षो से कार्य करते है, मासिक वेतन समय से नही मिलता और पिछले छ: माह से वेतन बकाया है. ईपीएफ वर्ष 2011 से कट रहा है, परंतु इसका विवरण नही मिल रहा. इसकी जानकारी परियोजना निदेशक, एसपी सिंघला कंस्ट्रक्शन प्रा लिमिटेड को दिया लेकिन इस पर कोई विचार नही किया गया. जब तक कम्पनी बकाया मासिक भूगतान नही करती एवं ईपीएफ का विवरण नही देती. तबतक हड़ताल जारी रहेगा.

मौके पर सिनियर इंजीनियर मैनेजर हाईवे दिलीप कुमार, सिनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर अशोक सिंह, सिनियर सर्वेयर सुखदेव सिंह, सिनियर मैकेनिकल इंजीनियर दीपक कुमार सिंह, अनिस कुमार, अमरजीत कुमार सिंह, हीरा लाल, विनय सिंह सहित 49 कर्मचारी मौजूद थे. इस संबंध मे कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर बब्लु कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही कर्मचारियों का वेतन भुगतान कर दिया जाएगा. एक सप्ताह के अन्दर दो माह का वेतन निर्गत कर दिया जाएगा एवं बाकी बचे माह का वेतन भी जल्द ही भुगतान कर दिए जाएंगे.

 

Exit mobile version