Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

रोज़गार देने में विफल रही है मोदी सरकार: प्रमोद सिंह

Chhapra: केन्द्र की मोदी सरकार के चार वर्ष पुरे होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आम आदमी पार्टी के जिला प्रवक्ता प्रमोद सिंह टुन्ना ने कहा कि सत्ता में आने से पहले भारतीय जनता पार्टी ने नौजवानों को हर साल एक करोड़ नौकरिया देने का वादा किया था. लेकिन, सरकार सबसे ज्यादा विफल रोजगार के क्षेत्र में ही रही है.

केन्द्रीय श्रम मंत्रालय के आंकड़ो के अनुसार देश में हर रोज 550 नौकरिया खत्म हो रही है. यह आंकड़ा देश में रोजगार की भयावह स्थिति दर्शा रही है.

दूसरी तरफ, लेबर ब्यूरों आफ इण्डिया के सर्वे रिपोर्टों पर नजर डालने पर पता चलता है कि पिछले साल मैन्यूफैक्चरिंग, ट्रांसपोर्ट, हैल्थ, एजुकेशन समेत आठ सेक्टरों में सिर्फ 2.30 लाख नौकरिया ही पैदा हुई. जो उंट के मूंह में जीरा के समान है.

Exit mobile version