बनियापुर थानान्तर्गत ग्राम करही से कुल- 130 लीटर देशी शराब जप्त कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
Chhapra: सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।
इसी क्रम में शुक्रवार को बनियापुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई ग्राम- करही स्थित विश्वकर्मा चौधरी के मकान में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है। उक्त सूचना के आधार पर बनियापुर पुलिस टीम द्वारा छापेमारी कर कुल- 130 लीटर देशी शराब, 02 गैस चुल्हा, 02 सिलेन्डर, 02 स्टील का ड्रम एवं 02 तस्ला बरामद किया साथ ही 1. कन्हैया राय, पिता- लाल बिहारी राय, साकिन- रामपुर मठिया, थाना- एकमा, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में बनियापुर थाना कांड संख्या- 408/24, दिनांक- 06.09.2024, धारा- 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि0 दर्ज कर कांड में संलिप्त शराब तस्करों/ कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
जप्त/बरामद सामानों की विवरणी
1. देशी शराब:- 130 लीटर 2. गैस चुल्हा-02 3. गैस सिलेन्डर-02 4. स्टील का ड्रम-02 एवं 5. तस्ला-02