Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कोविड-19 टीकाकरण अभियान के पहले दिन सारण में 513 फ्रंट लाइन वर्कर्स का हुआ टीकाकरण

Chhapra: कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शनिवार से शुरुआत हो गयी. टीकाकरण अभियान के पहले दिन सारण जिले में 513 फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण हुआ.

सारण जिले में टीकाकरण के लिए कुल 9 केंद्र बनाए गए है. जिनमें प्रत्येक पर 100 फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाना था. जिनमे पहले दिन दरियापुर में 80, सोनपुर में 68, छपरा सदर अस्पताल में 50, दिघवारा में 59, मकेर में 38, एकमा में 60, गरखा में 25, मशरख में 73 और निजी अस्पताल अमृत में 60 लोगों फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगाया गया.

इसके साथ ही सारण में 900 में से 513, सिवान में 900 में से 607 और गोपालगंज में 900 में से 394 टीकाकरण हुआ.

Exit mobile version