Saran: तरैया के उसरी बाजार में एसबीआई सीएसपी केंद्र सहित तीन दुकानों से लैपटॉप व मोबाइल चुराने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई 24 घंटे के अंदर की है. दरअसल तरैया थाना क्षेत्र के सीएसपी केंद्र सहित तीन अन्य दुकानों से लैपटॉप, मोबाइल की चोरी हुई थी.
जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले सभी चोरों को गिरफ्तार कर लिया और सामान भी बरामद कर लिया.
19 जून की रात उसरी बाजार में सीएसपी केंद्र , एक हार्डवेयर दुकान व इलेक्ट्रॉनिक दुकान का करकट तोड़कर चोरी की गई थी. जिसमें सीएसपी संचालक शाह आलम ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
उसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसरी गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार किया फिर उसके निशानदेही पर दूसरे तीसरे व चौथे युवक को गिरफ्तार कर लिया गया गया.